शामगढ़- नगर में जिला कलेक्टर मंदसौर के निर्देशानुसार बारिश के समय किसी प्रकार की जनहानि ना हो इसको रोकने के लिए नगर में खतरनाक हो रही बिल्डिंगों को चिन्हित कर उन्हें गिराने के लिए नोटिस देने की प्रक्रिया नगर परिषद ने आज चालू कर दी
इसी क्रम में आज पंजाबी कॉलोनी अल्फा स्कूल के सामने मकान के अलावा सिनेमा रोड स्थित मकान एवं आलमगढ़ में तीन मकानों को चिन्हित कर उन्हें खतरनाक घोषित किया है और उनके मालिकों को नोटिस देकर बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई करने को बोला गया
यदि 7 दिवस के भीतर भवन मालिक भवन को नहीं गिराता है , तो नगर परिषद का अमला उसे गिरा कर जमींदोज कर देगा , जिसका हरजाना नगर परिषद भवन मालिक से वसूल करेगा