शामगढ़@यशस्वी दुनिया शिव हनुमान मंदिर के पास स्थित पशु चिकित्सालय की भूमि पर भव्य गार्डन बनेगा , इसमें सो फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाए जायेगा, साथ ही महाराणा प्रताप की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी , नपाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव द्वारा शासन से सालों से रिक्त पड़ी भूमि की मांग की गई थी , जिसपर आज जिला कलेक्टर द्वारा पशु चिकित्सालय की भूमि सहित परासली रोड स्थित पंजाबी समाज रावण दहन स्थल वाली भूमि भी पंजाबी समाज के नाम आवंटित की गई , लंबे अरसे से पंजाबी समाज द्वारा उक्त भूमि समाज के नाम करने की मांग उठाई जा रही थी
पंजाबी समाज को भूमि आवंटित होने के बाद पंजाबी समाज अध्यक्ष सहित पंजाबी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शाम को अध्यक्ष कविता यादव का आभार जताया गया और अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव एवं पार्षद बंटी अश्क़ को साफा बांधकर सम्मानित किया गया