टीबी हारेगा, मंदसौर जीतेगा: आकली दीवान में जागरूकता अभियान एवं शिविर का आयोजन


मंदसौर, गरोठ। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गरोठ तहसील के गांव आकली दीवान में जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) चंदर सिंह सोलंकी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जनपद पंचायत गरोठ श धर्मेंद्र यादव ने ग्रामवासियों को टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।


ग्राम पंचायत आकली दीवान में टीबी जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जहां अधिकारियों ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एसडीएम श्री सोलंकी एवं सीईओ श्री यादव ने स्वयं की जांच और एक्स-रे भी करवाया। इस दौरान ग्रामीणों को टीबी के लक्षण, उपचार और इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
अभियान के तहत “टीबी हारेगा, मंदसौर जीतेगा” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग की टीम और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
