Explore

Search

June 20, 2025 7:20 pm

गंगापुर सिटी स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान: दो दिन में 92 यात्री पकड़े गए, 60 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला

गंगापुर सिटी स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

गंगापुर सिटी/कोटा, 23 मई। कोटा मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह विशेष चेकिंग अभियान 21 और 22 मई को गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन और विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाया गया, जिसमें 92 मामलों में यात्री बिना टिकट, अनुचित टिकट अथवा बिना बुकिंग के सामान के साथ पकड़े गए। रेलवे ने इन यात्रियों से कुल ₹60,495 का जुर्माना वसूला।

🎯 बिना टिकट यात्रा पर सख्ती: रेलवे प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

इस अभियान का नेतृत्व डीआरएम श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) श्री सौरभ जैन के निर्देशन में किया गया। उनका उद्देश्य साफ है—रेल मार्गों पर बढ़ रही बिना टिकट यात्रा की प्रवृत्ति पर रोक लगाना और यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक करना।

👮‍♂️ टिकट जांच टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस सघन टिकट जांच अभियान में रेलवे के मंडल वाणिज्य निरीक्षक रवि मीना के साथ उनकी टीम के सदस्य—केन्द्रजीत सागर, समय सिंह, आर्यन वर्मा, श्रीराम मीना, प्रमोद कुमार शर्मा और राधेश्याम गुर्जर ने दिन-रात मेहनत करते हुए यह सफलता अर्जित की। टीम ने विशेष रूप से एक्सप्रेस ट्रेनों और गंगापुर सिटी स्टेशन पर जांच कर कई यात्रियों को नियम उल्लंघन करते हुए पकड़ा।


🛑 इन नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई:

  • बिना टिकट यात्रा
  • अनुचित दूरी तक लिया गया टिकट
  • बिना बुकिंग के भारी सामान का परिवहन

रेलवे नियमों के अनुसार यह सभी कार्य दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं, जिन पर रेलवे ने मौके पर जुर्माना वसूला।


📢 रेलवे प्रशासन की अपील: नियमों का पालन करें, यात्रा को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाएं

सीनियर डीसीएम श्री सौरभ जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि,

“बिना टिकट यात्रा एक दंडनीय अपराध है। हम ऐसे यात्रियों के खिलाफ आगे भी निरंतर सघन अभियान चलाते रहेंगे। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा के पूर्व वैध टिकट अवश्य लें, जिससे यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।”

रेलवे प्रशासन का यह प्रयास न केवल रेलवे की आर्थिक क्षति को रोकने की दिशा में है, बल्कि यह यात्रियों को नियमबद्ध और सुरक्षित यात्रा के प्रति प्रेरित भी करता है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर