Explore

Search

July 20, 2025 9:09 am

शामगढ़ की ‘टीम रक्तदाता समूह’ को झालावाड़ में मिला बड़ा सम्मान, थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद का मिला प्रतिफल

विश्व रक्तदान दिवस

झालावाड़/शामगढ़, 14 जून 2025
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर झालावाड़ स्थित रुधिरा ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ‘टीम रक्तदाता समूह, शामगढ़’ को रक्तदान, समाजसेवा और डोनर मोटिवेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह होटल कृष्णा पैलेस झालावाड़ में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों से आई सेवाभावी संस्थाओं और रक्तदाताओं ने भाग लिया।

रक्त की हर पुकार पर तत्पर रहती है शामगढ़ की टीम

रक्तदाता समूह शामगढ़ के समर्पित संयोजक गोरा पठान ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि उनकी टीम वर्षों से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों, और इमरजेंसी केसों में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर सक्रियता से कार्य कर रही है।

टीम के हर सदस्य को जब भी रक्तदान का आह्वान मिलता है, वे दिन-रात, मौसम या त्यौहार की परवाह किए बिना अस्पताल पहुंचने के लिए तैयार रहते हैं। कोरोना काल हो या डेंगू का समय, टीम ने न केवल प्लाज्मा बल्कि एसडीपी प्लेटलेट्स की भी उपलब्धता सुनिश्चित की थी।

समाज सेवा भी बनी पहचान

रक्तदान के साथ-साथ यह समूह त्यौहारों पर जरूरतमंद परिवारों को ‘हैप्पी किट’ बांटने जैसे सामाजिक सेवा कार्यों में भी अग्रणी रहा है। इसके अतिरिक्त, टीम ने कई गंभीर मरीजों का इलाज जनसहयोग के माध्यम से संभव कराया, जिनका उपचार आर्थिक रूप से कठिन था।

सम्मान समारोह में शामगढ़ की दो संस्थाएं हुईं गौरवान्वित

होटल कृष्णा पैलेस झालावाड़ में आयोजित भव्य समारोह में न केवल टीम रक्तदाता समूह बल्कि भारत विकास परिषद, शामगढ़ को भी उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह दोनों संस्थाएं न केवल रक्तदान बल्कि संपूर्ण सामाजिक जागरूकता अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

गोरा पठान ने इस सम्मान को समस्त रक्तदाता साथियों और टीम के समर्पण को समर्पित किया और कहा कि –
“यह सम्मान हमें और अधिक प्रेरणा देगा, ताकि हम भविष्य में और भी अधिक मजबूती के साथ मानव सेवा के इस पवित्र कार्य में जुट सकें।”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर