Menu

पुलिस को देख भागे चोर तो नाले में गिरे…गश्त पर तैनात आरक्षको ने पकड़ा एसपी ने पुरुस्कृत किया

1 year ago 0 5

मंदसौर. वायडी नगर थाना क्षेत्र में बीती रात को दो चोरों को गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने रंगेहाथों पकड़ लिया राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के पीपलखेड़ी गांव के है जो चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। घटनाक्रम को लेकर आरक्षको को एसपी अनुराग सुजानिया ने 5 हजार की राशि से पुरुस्कृत किया।
वायडी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि चोरों को पकड़ने के मामले में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है। लूट व चोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ा है रात को पुराने आरटो के समीप क्षेत्र में 3.30 बजे से 4 बजे के मध्य चोरी की वारदात की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान प्रधान आरक्षक आशीष शुक्ला, आरक्षक विमल सांकला व सैनिक खुमानसिंह उधर से गश्त के दौरान गुजरे तो उन्होंने देखा और पीछा किया। इस पर बदमाश वहां से भागें तो पुलिस को शक हुआ। इस पर उन्होंने पीछा किया तो वह नाले में गिर गए। इस दौरान दो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की तो एक का मोबाइल गिर या था वह भी पुलिस ने बरामद किया है। दोनों पकड़े गए बदमाशों से पुलिस अन्य के बारें में पूछताछ कर रही है। चार बदमाश थे जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलें और दो को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *