मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से मेरा देश, मेरे माटी अभियान एवं हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि आज 9 अगस्त से 16 अगस्त तक हर गांव, हर शहर में मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाया जाएगा। इसके माध्यम से शहीदों की यादों में स्मारक स्थापित होंगे। वसुधा वंदन होगा, वीरों का वंदन होगा। जहां पर कार्यक्रम होंगे, वहां पर ध्वज फहराया जाएगा। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। इस अभियान के अंतर्गत गांव से मिट्टी एकत्रित की जाएगी।
आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आवश्यक तैयारियां करें। इस अभियान के साथ में सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों, धर्मगुरु, खिलाड़ियों साथ ही अन्य तरह-तरह के आम नागरिकों को इस अभियान से जोड़े। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति के संस्कार उत्पन्न करें। अभियान को एक उत्सव का माहौल प्रदान किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी एडवांस तैयारी करें।