Menu

मुस्लिम समाज द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी में झंडावंदन किया गया

1 year ago 0 38

शामगढ जावेद हुसैन@यशस्वी दुनिया स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर आलमगढ़ स्थित भूरेशाह बाबा की दरगाह परिसर में प्रशासनिक अधिकारियो की उपस्थिति में मुस्लिम समाज द्वारा राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया !जिसमे सभी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने अपने उध्बोधन में कहा हमे केवल आजके ही दिन नही सालभर हमारे वीर शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिए और ये आजादी का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाना चाहिये सभी अधिकारियों ने इस पहल को सराहनीय बताया
इस मौके पर इमाम इसराइल मौलाना साहब , ओवेश रजा साहब , शेर आलम निजामी , तहसीलदार प्रतिभा भाबर , थाना प्रभारी राकेश चौधरी , आरआई राकेश गवारिया , कस्बा पटवारी कृष्णकांत मालवीय एसआई शैलेंद्रसिंह कनेश , कुलदीप राठौर , पटवारी पवन कुमार , मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी शकील मंसूरी , अंजुमन कमेटी सदर मकसूद खान , डॉ. मजीद पठान , जाहिद खान , अनवर हुसेन , अली हुसेन , इब्राहिम खान सहित समाजजन मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जावेद हुसेन द्वारा किया गया एवं आभार वार्ड 15 पार्षद फारुख मेव द्वारा माना गया।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *