Menu

कोटा रेल मंडल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी लगाकर मनाया गया

12 months ago 0 30

कोटा@यशस्वी दुनियां सम्पूर्ण देश में 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है। इस अवसर पर कोटा स्टेशन पर आज प्रातः 11:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक श्री अमरजीत सिंह एवं रघुराज सिंह के कर-कमलों द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का अनावरण किया गया। केन्द्रीय संचार व्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय कोटा ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत के चित्र प्रदर्शनी में भूमिका निभाते हुए स्वच्छता सेल्फी बूथ की कोटा स्टेशन पर स्थापित किया एवं इस प्रदर्शनी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया।
मण्डल रेल प्रबंधक कोटा श्री मनीष तिवारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त कोटा मण्डल के सवाई माधोपुर, भरतपुर, बून्दी, झालावाड़ सिटी एवं बारां स्टेशनों पर लगायी गयी विभाजन विभीषिका डिजिटल प्रदर्शनी का अनावरण किया गया।
डीआरएम श्री मनीष तिवारी ने विभाजन विभीषिका दिवस की परिकल्पना देश की पीड़ा को प्रकाश में लाया। इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से विभाजन के समय लोगों के पलायन को दर्शाया गया है। प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेली गयीं कठिनाइयों को स्मरण कराने हेतु यह प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं है, इसमे यथासंभव प्रकरणों का प्रदर्शन किया गया है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ& ए) श्री मनोज जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी एंड आई) श्री आर आर के सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित मालवीय, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी व यात्री उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *