Explore

Search

March 23, 2025 7:39 am

महिला दिवस के उपलक्ष्य में पशुपतिनाथ मंदिर पर शाम को वृहद स्तर पर महिलाओं द्वारा शिवना मैया की महा आरती की गई

शिवना के घाटों को दीप प्रज्वलन से सजाया गया पिंक कलर से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर जगमगा उठा

मंदसौर 7 मार्च 25 / महिला दिवस के उपलक्ष्य में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर वृहद स्तर पर महिलाओं के द्वारा आरती का आयोजन किया गया। पशुपतिनाथ मंदिर स्थित शिवना नदी के घाट पर शिवना मैया एवं पशुपतिनाथ भगवान की आरती की गई।

सैकड़ों महिलाओं के द्वारा शिवना मैया की आरती और दीप प्रज्वलन किया गया। शिवाना मैया की आरती में गायत्री परिवार की 50 महिलाएं येलो ड्रेस के साथ शामिल हुई

जिन्होंने आरती की। इस अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर को पिंक कलर से सजाया गया। जोकि सभी के आकर्षण का केंद्र बना। शिवना के घाटों को दीप प्रज्वलन से सजाया गया। आपको बता दे कि, महिला दिवस 8 मार्च को पशुपतिनाथ मंदिर में आरती, पूजन दिनभर के कार्यक्रम एवं सभी व्यवस्थाएं महिलाओं के द्वारा संचालित की जाएगी। मंदिर प्रांगण की समस्त व्यवस्था भी महिलाओं के हाथों में होगी।

इस अवसर पर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एसडीएम मंदसौर, जिला परियोजना अधिकारी श्री चौहान, बड़ी संख्या में लाडली बहने, पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर