Menu

महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय द्वारा मिशन रफ़्तार परियोजना निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए की जा रही मानिटरिंग

3 months ago 0 86

संरक्षा, सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे लाईन के दोनों तरफ बन रही बाउन्ड्री वॉल

जबलपुर, 28 अप्रैल,2024. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में मथुरा से लेकर नागदा रेलखंड में मिशन रफ़्तार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। यह कार्य महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन, डीआरएम कोटा श्री मनीष तिवारी एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट के नेतृत्व में नई दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर मिशन रफ़्तार 160 किमी/घंटा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मंडल के नागदा से मथुरा खण्ड के मध्य कुल 545 किमी की दूरी के तीसरे/अंतिम चरण कोटा-नागदा में वर्तमान में चल रहा है। यह प्रोजेक्ट नागदा-मथुरा खण्ड में कुल 2665 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। नागदा-मथुरा के मध्य मिशन रफ़्तार प्रोजेक्ट का कार्य तीन भागों में विभाजित कर किया जा रहा है जिसमे मथुरा-गंगापुर सिटी 152 किलोमीटर, गंगापुर सिटी-कोटा 172 किलोमीटर एवं कोटा-नागदा 221 किलोमीटर शामिल है। यह कार्य इलेक्ट्रिकल, संकेत एवं दूर संचार तथा इंजीनियरिंग विभागों के समन्वय से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रमुख कार्यों में संरक्षा उद्देश्य से मवेशियों को ट्रैक पर आने से रोकने के लिए लाईन के दोनों तरफ बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य, कवच प्रणाली, कर्व को कम करने एवं ओएचई का कार्य शामिल है। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अब तक नागदा से मथुरा 545 किलोमीटर की दूरी में ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्री वाल का कुल कार्य 1090 किलोमीटर में से 872 किलोमीटर का कार्य अर्थात लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है शेष 218 किमी शेष बचा है। जिसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने रेल अधिकारियों को मिशन रफ़्तार परियोजना के तहत चल रहे कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने हेतु निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *