सीतामऊ@यशस्वी दुनिया (राजेश चौधरी )हिन्दू समाज की भावनाओं को देखते हुए पवित्र साँवन माह के प्रत्येक सोमवार को सीतामऊ नगर परिषद क्षेत्र सीमा में मटन मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश सीतामऊ नगर परिषद द्वारा दिए गए हैं।
आपको बता दे कि हिन्दू संगठनो द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि पवित्र माह में मांस विक्रय की दुकानें बंद रखी जाए. जिसको लेकर नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला , उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत व नगर परिषद के समस्त जनप्रतिनिधियों ने जन भावनाओं के अनुरूप प्रत्येक साँवन सोमवार को मटन विक्रय दुकानों को बंद करवाने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर समस्त मटन विक्रेताओं को नगर परिषद द्वरा दुकान बंद रखने को लेकर सूचित कर दिया गया है।