Explore

Search

March 23, 2025 6:20 am

देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया… कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत .. नगर परिषद शामगढ़ को शीघ्र मिलेगी जेसीबी

शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)
नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के क्षेत्र में दौरे के अवसर पर शामगढ़ में शनिवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी शामगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सेमली शंकर

गरोठ उज्जैन फोरलेन पर स्वागत किया गया l

आपको बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भानपुरा जा रहे थे l कार्यकर्ताओं द्वारा देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारे के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गी का स्वागत किया गया l

kailasah vijargiy ka swagat

इस अवसर पर शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र यादव द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गी से नगर परिषद के लिए जेसीबी की मांग की एवं एक आवेदन सौंपा जिसके लिए उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष को अप्रैल में आने का आश्वासन दिया स अवसर पर कैलाश विजयवर्गी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गयाl विदित हो कुछ दिन पूर्व ही नगर परिषद द्वारा फायरफाइटर का शुभारंभ लोकार्पण किया गया था इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार यादव, युवा भाजपा नेता अंकित यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार. धीरज संघवी के साथ भाजपा नेता गोपाल जोशी सभापति सिंटू धमोनिया दिलीप वधवा,नवीन फरक्या, दीपू सिंह राठौड़,दिनेश खाती,राकेश कोठारी,अमित चौधरी, विशाल शर्मा ,पवन जोशी ,दीपक पाटीदार, श्याम पाटीदार, राहुल मुजावदिया,के साथ सेमली शंकर सरपंच बालू सिंह एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर