शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)
नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के क्षेत्र में दौरे के अवसर पर शामगढ़ में शनिवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी शामगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सेमली शंकर


गरोठ उज्जैन फोरलेन पर स्वागत किया गया l

आपको बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भानपुरा जा रहे थे l कार्यकर्ताओं द्वारा देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारे के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गी का स्वागत किया गया l

इस अवसर पर शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र यादव द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गी से नगर परिषद के लिए जेसीबी की मांग की एवं एक आवेदन सौंपा जिसके लिए उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष को अप्रैल में आने का आश्वासन दिया स अवसर पर कैलाश विजयवर्गी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गयाl विदित हो कुछ दिन पूर्व ही नगर परिषद द्वारा फायरफाइटर का शुभारंभ लोकार्पण किया गया था इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार यादव, युवा भाजपा नेता अंकित यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार. धीरज संघवी के साथ भाजपा नेता गोपाल जोशी सभापति सिंटू धमोनिया दिलीप वधवा,नवीन फरक्या, दीपू सिंह राठौड़,दिनेश खाती,राकेश कोठारी,अमित चौधरी, विशाल शर्मा ,पवन जोशी ,दीपक पाटीदार, श्याम पाटीदार, राहुल मुजावदिया,के साथ सेमली शंकर सरपंच बालू सिंह एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l
