Explore

Search

March 23, 2025 5:55 am

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: परिजनों की लोकेशन अचानक हुई गायब, सरपंच की सतर्कता से हुआ खुलासा

dehli mumbai express way accident near shamgarh

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: परिजनों की लोकेशन अचानक हुई गायब, सरपंच की सतर्कता से हुआ खुलासा

शामगढ़: बुधवार रात लगभग 11:00 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई, जब हरियाणा की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी (नंबर HR98 03231) हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना हरिपुरा और वर्डिया पूना के बीच हुई, लेकिन इसकी जानकारी एक्सप्रेसवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं थी। हालांकि परिजनों को मंगलवार शाम 8 बजे ही गाड़ी की लोकेशन गायब हो जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उनके द्वारा इसकी लगातार जांच की जा रही थी आशंका है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी की दुर्घटना शाम 8:00 बजे हो गई हो परंतु पता रात्रि 11:00 बजे सरपंच की सतर्कता से चला हो इस मामले पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी कैमरे पर भी सवालिया निशान लग रहा है एवं पिछले कई महीनो में यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई लोग कल के गाल में समा जा चुके हैं कहीं ना कहीं अत्यधिक गति भी दुर्घटना का कारण बन रही है

http://मंदसौर में होली पर प्रशासन अलर्ट: फ्लैग मार्च और यातायात प्रतिबंध लागू

कैसे सामने आई दुर्घटना की सच्चाई?

परिजनों ने हादसे से पहले गूगल मैप के जरिए अपनी लोकेशन घरवालों को भेजी थी, लेकिन अचानक लोकेशन गायब हो गई। इससे परिवारजन चिंतित हो गए और जब उन्होंने गूगल मैप पर आखिरी लोकेशन देखी तो वह कुरावन क्षेत्र दिखा रहा था।

परिजनों ने तुरंत कुरावन के सरपंच दीपक मालवीय से संपर्क किया और जानकारी लेने की कोशिश की। सरपंच ने सतर्कता दिखाते हुए एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को सूचना दी। इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने जब क्षेत्र में खोजबीन की तो दुर्घटना की पुष्टि हुई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर में सवार व्यक्तियों के नाम कन्हैयालाल जांगिड़ सुरेंद्र एवं रोशन है

गाड़ी का पुराना फोटो

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही शामगढ़ पुलिस थाना सक्रिय हुआ और टीम घटनास्थल पर रवाना हुई। हालांकि, अभी तक घायलों की स्थिति और हादसे के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

बड़ा सवाल – एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद तो पेट्रोलिंग टीम को इसकी खबर लग नहीं पाई Iसूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेचक टोल प्लाजा से गरोठ टोल प्लाजा पर एक्सीडेंट की सूचना आ गई थी जिसके बाद गरोठ टोल प्लाजा की टीम लगातार सर्चिंग कर रही थी और गाड़ी ऐसी जगह गिरी थी कि उसे एकदम देख पाना असंभव था इस कारण गाड़ी की सर्चिंग में देर लगी

http://मंदसौर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 20 लाख रुपये के आभूषण बरामद

पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही अधिक जानकारी सामने आने की संभावना है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर