कोटा-भवानीमंडी रेलमार्ग पर चला सघन टिकट चेकिंग अभियान, 153 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, 45 हजार से अधिक जुर्माना वसूला
रेल प्रशासन की कड़ी निगरानी, आगे भी जारी रहेगा अभियान


कोटा।
रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नकेल कसने के लिए कोटा मंडल में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में 25 जून को कोटा-रामगंजमंडी-कोटा रेल मार्ग पर विशेष रूप से संचालित किया गया।
अभियान के तहत गाड़ी संख्या 61616 कोटा-नागदा, 61623 चौमहला-कोटा और 59837 अकलेरा-कोटा सवारी गाड़ियों में औचक टिकट जांच की गई। इस दौरान कुल 153 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे ₹45,025 का जुर्माना वसूल किया गया।

टिकट जांच विशेष रूप से दरा, मोड़क, रामगंजमंडी और भवानीमंडी स्टेशनों पर की गई। इस अभियान में रेलवे के चेकिंग स्टाफ – लक्ष्मीकांत मीना, दीपक शर्मा, सलोनी शर्मा, विष्णु कुमारी, नरेन्द्र सिंह, फतेह सिंह और आरपीएफ के सीताराम जाट एवं विनोद बिरोलिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि “यह अभियान बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अपील है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।”
रेल प्रशासन का यह प्रयास यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे के संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
