Explore

Search

March 23, 2025 7:04 am

होली पर प्रशासन मुस्तैद: शामगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, नगर में फ्लैग मार्च

शामगढ़: यशस्वी दुनिया कैलाश विश्वकर्मा


होली और रंगपंचमी के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में बुधवार शाम 4 बजे शामगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजजनों ने भाग लिया। इसके अलावा, शहर में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई।

शांति समिति बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में आगामी त्योहारों होली, धुलेंडी, रंगपंचमी और रंग तेरस को लेकर नगरवासियों से चर्चा की गई। प्रशासन ने विशेष रूप से होली के गैर में डीजे नहीं बजाने की अपील की, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इस बार होली रमजान के जुम्मे के दिन पड़ रही है, इसलिए प्रशासन सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।


इसके अलावा, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रशासन ने आमजन से आग्रह किया कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचें।

फ्लैग मार्च से दिया शांति और सुरक्षा का संदेश
शांति समिति की बैठक के बाद, शामगढ़ और सुवासरा थाना पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति की विशेष उपस्थिति रही फ्लैग मार्च का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और लोगों में सुरक्षा की भावना जगाना था।
प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्यजन रहे उपस्थित
बैठक में कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से एसडीओपी दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे, तहसीलदार राकेश बरड़े, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, सीएमओ सुरेश कुमार यादव, एसआई अविनाश सोनी, कस्बा पटवारी कृष्णकांत मालवीय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार, धीरज संघवी, अंजुमन सदर डॉ. मजीद खान, इब्राहिम पठान, मकसूद खान, जाहिद खान, पार्षदगण फारूख मेव, पंकज मुजावदिया, रामगोपाल जोशी, नवीन फरक्या, गोपाल पटेल, नीलू खन्ना, दीपक जांगड़े, मुकेश दानगढ़, फिरोज अगवान, पदमनारायण पाल, गोरा पठान, हेमंत चंद्रावत, शेरआलम वारसी, पंकज परिहार, दीपू राठौड़, अवधेश मिश्रा, दिनेश खाती, इंदौरीलाल बत्रा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्रशासन ने सभी नगरवासियों से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है, ताकि सभी लोग खुशहाली और उमंग के साथ होली और रंगपंचमी का आनंद उठा सकें।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर