Explore

Search

March 23, 2025 6:30 am

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में 11.76 करोड़ की सड़कों का भूमि पूजन किया

मंदसौर, 7 मार्च 2025: उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले के ग्राम अंबाव में 11 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क निर्माण के माध्यम से विकास की गंगा बहाई जा रही है।

इन सड़कों का हुआ भूमि पूजन:

  1. अंबाव से सनावदा सड़क – ₹1.98 करोड़
  2. बालागुड़ा से सुजानपुरा सड़क – ₹2.76 करोड़
  3. खेडाखदान से कनघट्टी चौराहा सड़क – ₹2.84 करोड़
  4. उगरान से छाछखेड़ी सड़क – ₹4.16 करोड़

भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री राजेश दीक्षित, श्रीमती वंदना खंडेलवाल, जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार उपस्थित थे।

सड़क निर्माण से विकास को मिलेगी रफ्तार

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा, “जैसे शरीर में नशों के माध्यम से रक्त संचार होता है, वैसे ही अच्छी सड़कों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास का प्रवाह होता है।”

सरकार की अन्य प्रमुख योजनाएँ

  • नदियों को जोड़ने की योजना – जिससे हर घर को स्वच्छ जल मिलेगा।
  • आयुष्मान भारत योजना – 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज।
  • स्वच्छता अभियान – ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर जोर।

प्रदेश में सड़क निर्माण से लेकर स्वास्थ्य और जल आपूर्ति तक, सरकार हर स्तर पर विकास कार्य कर रही है। इस प्रकार की और खबरों के लिए जुड़े रहें!

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर