अबतक 13 से अधिक लोगों को गुम मोबाइल लौटाए
मंदसौर। आज के दौर में यदि किसी को बीच रास्ते में महंगा मोबाइल या रुपयों से भरा पर्स मिल जाए तो किसी का भी मन डोल जाता है, लेकिन ऐसे युग में ईमानदारी आज भी जिदा है। दलौदा की केसर बाई लोहार सिद्धि विनायक अस्पताल में उपचारत अपने रिश्तेदार के हाल जानने आई थी। उक्त अस्पताल के पास पालीवाल टी स्टाल के नाम से चाय की दुकान चलाने वाले गोपाल पालीवाल को अपनी दुकान के सामने पड़ा एक स्मार्ट फ़ोन पड़ा मिला। जब गोपाल ने आसपास के दुकानदारों को बताया उनमें से किसी ने भी उस पर अपना हक नहीं जताया। घण्टों बाद महिला का फोन आया, उन्होंने बताया कि में केसर बाई बोल रही हूं। ये फोन मेरा ही है आज सुबह में सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने आई थी। इस दौरान मेरा मोबाइल गुमा था, आप इसे अपने पास संभाल के रखना, में दलौदा आ गई हूं। दोपहर करीब 3 बजे केसर बाई निवासी दलौदा फिर मंदसौर आई गोपाल ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाईल उन्हें लौटाया। पालीवाल ने अबतक 13 से अधिक लोगों को गुम मोबाइल लौटाकर की ईमानदारी पेश।