सोमवार को महाकाल सवारी के दौरान भजन मंडली एवं ढोल नगाड़ा बजाने वाले कुछ लोग सवारी में गुजर रहे थे जिनके ऊपर एक मकान के ऊपर से कुछ युवकों द्वारा पानी पीकर थूका गया जिस पर से थाना खारा कुआं में 295 (a) , 153 ( a) , 505 , 296 भादवी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को तत्काल हिरासत में लेकर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है इस घटना के बाद जिला प्रशासन का सख्त एक्शन,, नगर निगम की टीम पहुंची उस घर पर जिसके ऊपर से गंदा पानी फेका गया था,,उसकी निर्माण की परमिशन और अन्य कागजात देखे जा रहे है। यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो 24 घंटे मैं कार्यवाही होगी।