Menu

सवारी पर टिप्पणी करने वाले मामले में उज्जैन पुलिस त्वरित कार्यवाही
प्रकरण दर्ज कर युवक किया गिरफ्तार

1 year ago 0 2

सवारी निकाल कर दिखाएं ऐसे कथन कहकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध तुरंत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी करने एवम सख्त कार्रवाई करने हेतु श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा निर्देशित किया था।
अज्ञात युवक द्वारा सवारी निकाल कर दिखाने की बात कही जाने का वीडियो प्राप्त होने पर थाना माधवनगर पर आवेदक महेश तिवारी की रिपोर्ट पर गैर जमानती धारा 505 (2) आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया एवं सीएसपी श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई और वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और गिरफ्तारी हेतु आरोपी के रिश्तेदारों एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई सूचना के आधार पर नागझिरी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और इस तरह का कथन किए जाने के संबंध में विस्तृत पूछताछ किए जाने के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।
इस कार्य में थाना प्रभारी माधव नगर TI मनीष लोधा, थाना प्रभारी महाकाल TI मुनेंद्र गौतम, SI रविंद्र कटारे, उप निरीक्षक प्रतीक यादव प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *