Menu

बेटे को रण्डवा कह बहु पर बुरी नजर वाले पिता की बेटे ने की कुल्हाड़ी से हत्या…नायक बना खलनायक कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

1 year ago 0 75

सीतामऊ(यशस्वी दुनिया) इस घोर कलयुग में बाप बेटे एवं बहू के रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना घटित हुई है l जिसमें अपनी पत्नी पर बुरी नजर रखने वाले कलयुगी बाप की उसी के बेटे ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी l सीतामऊ थाने के रहने वाले गोपाल नायक पिता मन्नालाल को माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय मंदसौर द्वारा हत्या करने का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 7000 के अर्थ दंड से दंडित किया है अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया गया की 31/ 11 /2020 को फरियादी गोपाल नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पिता रात 8:00 बजे खाना खाना खाकर खेत पर रखवाली करने गए थे सुबह जब मेने खेत पर जाकर देखा तो वहां पर मरे पड़े थे एवं मेरे पिताजी की लाश खाट के पास ही पड़ी थी उनकी किसी ने धारदार हथियार से सीधे हाथ पर मारकर उनके हत्या कर दी l फरियादी की रिपोर्ट पर तत्कालीन थाना प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय ने सख्ती से जांच की गई, एवं बेटे से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया एवं उसने अपने पिता की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया l आरोपी ने बताया कि मेरे पिताजी सबके सामने मेरी बेइज्जती की थी तू रांडवा है तेरी पत्नी पिंकी को मेरे पास भेज दे तुझे बच्चा नहीं होगा मैं बच्चा पैदा करके दूंगा lहम दोनों बाप बेटा में झगड़ा हो गया था इसलिए मैंने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी अभियोजन द्वारा रखे गए तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी नायक को आजीवन सश्रम कारावास एवं ₹7000 अर्थ दंड से दंडित किया

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *