सीहोर जिले से पदयात्रा कर रामदेवरा जा रहे पद यात्रियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक पद यात्री की मौत ही गई। वहीं, एक पदयात्री युवक घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में रहा है। हादसे के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के गोपालपुरा गांव से पदयात्रा कर राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा रामदेवरा जा रहे दो पदयात्रियों को आज शाम के वक्त एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के राहगीर दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक पदयात्री बहादुर सिंह पिता करण सिंह (50) निवासी गोपालपुरा थाना पार्वती जिला सीहोर की मौत हो गई। वहीं, इनका एक साथी कृष्णपाल सिंह पिता कमल सिंह (25) निवासी गोपालपुरा जिला सीहोर बुरी तरह घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।