बसई चौपाटी से क्यामपुर तक बनने वाले रोड की गुणवत्ता ऊपर कई लोग सवाल उठा रहे हैं lआज सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस की दावेदारी रखने वाले कांग्रेस नेता बालू सिंह सोलंकी द्वारा भी और की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए उन्होंने बताया कि आगे आगे रोड बन रहा पीछे पीछे खुल रहा,ये हाल है बसई से क्यामपुर रोड का ओर मेरा सीधा आरोप है कि मंत्री जी की मिलीभगत से इस रोड में भ्रष्टाचार हो रहा है (वैसे ठेकेदार का कोई दोष नही है क्यो की वो घर बेचकर तीर्थ कैसे करे,,,)ओर अगर भ्रष्टाचार नही हुआ तो मंत्री हरदीप सिंह जवाब दे मेरी बात का की कथा में जो खर्च हुआ करोड़ो का वो कंहा से आया,,अच्छी बात है क्षेत्र में बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने धर्म के प्रति लोगो को जागरूक किया मगर उनकी आड़ में आप ने करोड़ो रु का सिताराम कर दिया इस सड़क में,, जवाब तो देना पड़ेगा क्षेत्र की जनता को