Explore

Search

July 20, 2025 9:39 am

ग्लोबल फैटी लिवर दिवस पर मंदसौर में निकली जागरूकता रैली, हो रही नि:शुल्क NAFLD जांच

मंदसौर, 12 जून 2025: ग्लोबल फैटी लिवर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंदसौर से “स्वस्थ यकृत मिशन” के तहत एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गांधी चौराहा होते हुए जिला प्रशिक्षण केंद्र पर संपन्न हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य यकृत स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करना और NAFLD (नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज) की समय पर जांच के लिए प्रेरित करना था।
ग्लोबल फैटी लिवर दिवस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि मिशन के अंतर्गत जिले की 5 लाख 80 हजार 280 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर यह जांच पूरी तरह नि:शुल्क की जा रही है।

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रही नि:शुल्क NAFLD जांच

जिले की 176 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), 6 सिविल अस्पताल, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और जिला चिकित्सालय मंदसौर में नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

ग्लोबल फैटी लिवर दिवस

रैली में अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भागीदारी

रैली में जिला एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. आर. के. द्विवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सीपीएचसी सलाहकार, सहायक नोडल अधिकारी, एमईआईओ, एलडीसी, एमआईएस, नर्सिंग ट्यूटर, नर्सिंग छात्राएं और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

किन्हें जांच कराना ज़रूरी?

जनता से अपील की गई है कि जिन पुरुषों की कमर की माप 90 सेंटीमीटर से अधिक और महिलाओं की कमर की माप 80 सेंटीमीटर से अधिक हो, या जिनका बीएमआई (BMI) 23 से अधिक है, वे अविलंब अपने निकटतम शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में जाकर NAFLD की जांच अवश्य कराएं।

ग्लोबल फैटी लिवर दिवस 2025 की थीम

इस वर्ष ग्लोबल फैटी लिवर दिवस की थीम है –
“मेटाबोलिक स्वास्थ्य (मोटापा और मधुमेह) वार्तालाप में लिवर स्वास्थ्य को बढ़ाना”
इसका उद्देश्य 30 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में लिवर संबंधी जोखिम की शीघ्र पहचान, परामर्श और आवश्यकता अनुसार रैफरल प्रदान करना है।

🧠 सुझाव और निष्कर्ष:

फैटी लिवर एक “साइलेंट डिजीज” है जो समय पर जांच से ही पकड़ी जा सकती है। समय रहते जांच, जीवनभर राहत

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर