शामगढ़
मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजनिया द्वारा मंदसौर जिले में आज शुक्रवार को आदेश जारी कर 221 अधिकारी कर्मचारियों के जिले में अदला बदली करी है l पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे बड़े पैमाने पर फेर के रूप में देखा जा रहा है l शामगढ़ थाने से 9 पुलिसकर्मियों का अन्यत्र ट्रांसफर किया गया और थाने पर अन्य स्थानों से 12पुलिस कर्मियों की पदस्थापना की गई है l
शामगढ़ थाने पर नवीन पदस्थापना में रोहित सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह चौहान, अजय मैडा,सूरजपाल सिंह राहुल पांचाल, सुनील दायमा, मोकम सिंह ,विपिन कुमार ,रामचंद्र मुंडोतिया,शंकरलाल दियासरा महिला आरक्षको में रेखा कंवर भाटी भावना कुंअर शामिल है l