
मंदसौर, 15 जून 2025 –
वन विभाग मंदसौर द्वारा वन परिक्षेत्र सीतामऊ कक्ष क्रमांक पी.एफ.-08, गोपालपुरा में 6.5 हेक्टेयर अतिक्रमित वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संयुक्त कार्यवाही की गई। यह अभियान वनमण्डलाधिकारी संजय रायखेरे के निर्देशन में संचालित हुआ।

इस कार्रवाई में वन विभाग के साथ-साथ राजस्व और पुलिस विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर डिप्टी कलेक्टर शुभम पाटीदार, प्रभारी तहसीलदार सीतामऊ, थाना प्रभारी मोहन मालवीय, वन परिक्षेत्राधिकारी रतनसिंह सिंगौड़, परिक्षेत्र सहायक रघुराजसिंह सिसोदिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, झोपड़ियाँ हटाई गईं
अवैध कब्जेदारों द्वारा वन भूमि पर बनाए गए अस्थायी झोपड़ी, खेती और अन्य निर्माणों को हटाकर 6.5 हेक्टेयर भूमि को पुनः वन विभाग के नियंत्रण में लिया गया। इस दौरान जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण रोधी ट्रेंच (गड्ढे) का भी निर्माण कराया गया ताकि भविष्य में पुनः अतिक्रमण न हो सके।
स्थानीय निवासियों को दी चेतावनी, वृक्षारोपण की तैयारी
वनमण्डलाधिकारी श्री संजय रायखेरे ने ग्राम किशोरपुरा और ग्राम पंचायत गोपालपुरा के ग्रामीणों को समझाईश दी कि भविष्य में वनभूमि पर अतिक्रमण न करें। इसके साथ ही बताया कि जहां से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां बांस वृक्षों का विशेष रूप से पौधारोपण किया जाएगा और इसके लिए गड्ढे तैयार किए जा रहे हैं।
अभियान जारी रहेगा
वन विभाग द्वारा यह अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा और बाकी बचे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। यह कदम वन क्षेत्र की सुरक्षा, पारिस्थितिकी संतुलन और हरियाली बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है।
