सुवासरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये घर में घुस कर मारपीट कर अपहरण की गयी महिला को दस्तयाब कर 04 आरोपीयो को किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरणः- यह की आज से दो तीन माह पुर्व ग्राम जमुनिया निवासी झमकलाल पिता देवीलाल की पुत्री टीना मेहर ने कुम्हार मोहल्ला सुवासरा के प्रवीण पिता लालाराम सुर्यवंशी से प्रेम विवाह कर कोर्ट में शादी कर ली थी जो टीना के माता पिता व परिवार के लोग इस शादी से संतुष्ट नही थे ओर टीना की शादी समाज में कही ओर अन्य जगह करना चाहते थे इसी बात पर टीना को उसके पिता एंव परिवार के लोगो ने कई बार समझाया किन्तु टीना मेहर अपने पति प्रवीण सुर्यवंशी के साथ ही अपना जीवन यापन करना चाहती थी इसी बात को लेकर टीना के माता पिता ने अपने परिवार के लोगो के साथ अपनी पुत्री टीना को अपने साथ जबरदस्ती ले जाने का प्लान किया ओर दिनांक 08.05.2023 को झमकलाल पिता देवीलाल अपनी पत्नी एंव भाई बहन एंव अन्य रिश्तेदारो के साथ मिलकर कुम्हार मोहल्ला से प्रवीण पिता लालाराम के घर में जबरदस्ती घुस कर प्रवीण एंव उसके परिजनो के साथ मारपीट कर उसकी पत्नी टीना सुर्यवंशी को अपहरण कर उसकी इच्छा के विरुद्ध घर से उठाकर ले गये जो फरियादी प्रवीण सुर्यवंशी की रिपोर्ट पर से आरोपीगणो के विरुद्ध थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 113/2023 धारा 365,323,452,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्य का विवरणः-इस प्रकार दिन दहाड़े महिला को अपहरण करने की घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फेल गयी ओर लोग भयभीत होने लगे इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) ने थाना प्रभारी सुवासरा श्री शिवांशु मालवीय को घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो को जल्द से जल्द पकड़कर अपहर्ता महिला को दस्तयाब करने के लिये निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी सुवासरा श्री शिवांशु मालवीय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारनेकर एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में थाना स्तर पर पृथक पृथक पुलिस टीम गठीत कर घटना से संबंधित एक – एक कड़ी जोड़ना प्रारम्भ किया गया ओर आरोपीयो की तलाश प्रारम्भ की गयी जो आरोपीयो को पकड़ने में थाना प्रभारी सुवासरा द्वारा सफलता हासील की गयी ओर ग्राम अंत्रालिया में अपहर्ता के पिता आरोपी झमकलाल मेहर के खेत कुए पर बनी झोपड़ी के अंदर आरोपीयो ने अपहर्ता को उसकी इच्छा के विरुद्ध छुपाकर रखा था जो अपहर्ता महिला टीना सुर्यवंशी को दस्तयाब कर आरोपी झमकलाल पिता देवीलाल मेहर निवासी जमुनिया, साथी बालु उर्फ बालुराम मेहर निवासी जमुनिया एवं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो से अन्य आरोपीयो की गिरफ्तारी व घटना के संबंध में ओर भी घटना से संबंधीत साक्ष्य संकलित किये जा रहे है। फरार आरोपीयो की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीः-
01. झमकलाल पिता देवीलाल मेहर उम्र 45 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना सुवासरा
02. बालु उर्फ बालुराम पिता कन्हैयालाल मेहर उम्र साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना सुवासरा
03. दो महिलाये निवासी जमुनिया थाना सुवासरा
फरार आरोपीः
-01. राजु मेहर पिता पर्वतलाल मेहर निवासी जमुनिया थाना सुवासरा
02. शम्भुलाल पिता कन्हैयालाल मेहर निवासी जमुनिया थाना सुवासरा
03.राहुल पिता निवासी खारखेड़ा थाना गरोठ
04. मांगीलाल पिता निवासी टकरावद थाना शामगढ़ 05.एक महिला निवासी कोटड़ा बुजुर्ग थाना गरोठ
सराहनिय कार्यः- उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, उनि विकास गेहलोत (चौकी प्रभारी रुनीजा) सउनि हेमन्त शर्मा, सउनि लक्ष्मणसिंह डोडियार, प्रआर. 108 राजेश पुरोहित, प्रआर. 293 दिलीप नागर, प्रआर. 608 दिलावरसिंह, प्रआर. 524 मनीष लबाना, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 779 योगेश शर्मा, आर. 778 बद्रीलाल पाटीदार, आर. 327 मनीष सांवलिया, आर. 479 जुझारसिंह, आर. 186 मोकमसिंह, आर. 767 सुनिल डायमा, आर. 546 कृष्णपालसिंह, पुलिस थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।