सीतामऊ(यशस्वी दुनिया)
सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति की टीम द्वारा शुक्रवार को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 किलो अवैध डोडा चूरा पकड़ा l मूखबिर सूचना पर से थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ कार्य.सउनि रूपसिंह झाला को पुलिस बल के कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी दिलखुश पिता गोवर्धन बावरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सोकड़ी थाना पिपलियामण्डी व जगदीश पिता नाहरसिंह बावरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम उमरीया थाना पिपलियामण्डी के कब्जे वाली मोटर सायकल से सालरिया फांटे पर हनुमान मंदिर के पास बाइक पर रखे काले रंग के दो बेगो मे भरा 60 किलोग्राम पीसा डोडाचुरा को जप्त किया गया । आरोपीयो से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है