चित्तौड़गढ़। वंडर सीमेंट लि. में ‘‘विश्व रक्तदाता दिवस 2023’’ के उपलक्ष्य में 14 जून को कम्पनी के अस्पताल में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन एवं श्री सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम के डाॅ. अनिल कुमार सैनी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने शिविर का अवलोकन कर समस्त रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया l
तथा अवलोकन के बाद श्री जैन ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा की हर स्वस्थ्य व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि जरुरत मंदों को रक्त उपलब्ध हो सके। शिविर में वंडर सीमेंट लि. के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न ठेकेदारों, श्रमिकों सहित काॅलोनी वासियों एवं ग्राम वासियों ने रक्तदान शिविरों में कुल 230 यूनिट रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाया। इस शिविर में निम्बाहेड़ा आनंद सालेचा ने 57 वां तथा शब्बीर हुसैन बोहरा ने 54 वां रक्तदान किया इस अवसर पर कम्पनी के पदाधिकारियों सहित निम्बाहेड़ा के प्रबुद्धजनों ने दोनों रक्तदाताओं को बधाई दी। उल्लेखनीय है की वंडर सीमेंट लि. में यह आठवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर सहित अब तक कुल 1,529 युनिट रक्त दान किया जा चुका हैं। साथ ही कम्पनी द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग किया जाता रहा है। सामान्य चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में ओ.पी.डी. विंग के नवीनीकरण सहित परियोजना क्षेत्र के आस-पास के राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों के नवीनीकरण का कार्य तथा ग्रामों में साप्ताहिक स्वास्थ्य जाॅंच शिविर एवं स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम भी नियमित रुप से आयोजित किये जा रहे हैं।रक्तदान शिविर वंडर सीमेंट के महा प्रबन्धक (एच.आर.) विनय कुमार शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विश्वास जैन के संयोजन में श्री सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम के डाॅ. रोहित धाकड़ एवं उनके सहयोगी लीला शंकर, मोईन खान, लोकेन्द्र शर्मा, गोपाल अहीर, महेश प्रजापत, सहजाद हुसैन, मूकेश कुमावत, श्रीमती भानुमंगल सहित चिकित्सा टीम के सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। शिविर में कम्पनी के सह महाप्रबन्धक (एच.आर.) कपिल व्यास एवं उनके सहयोगियों सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।