चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना इलाके में मंगलवार शाम हीरा होटल पर बजरी के मामले में हुई फायरिंग में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। फायरिंग की इस घटना से होटल पर हड़कंप मच गया। जो लोग चाय नाश्ता और भोजन करने के लिए आए थे वह भी इधर-उधर भागते दिखाई दिए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें बजरी का व्यवसाय करने वाले लोगों में विवाद की बात सामने आई है। वैध तरीके से जो बजरी का व्यवसाय कर रहे हैं उन पर फायरिंग का आरोप लगा है।
जानकारी में सामने आया कि बोजंदा के निकट हाईवे पर बोजुंदा निवासी डालू गुर्जर की हीरा होटल है। इस होटल को भीलवाड़ा जिले के ईश्वर गुर्जर को किराए पर दी हुई है। बताया गया है कि मंगलवार शाम को तीन चार वाहनों में अज्ञात लोग हीरा होटल पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे होटल पर अफरा-तफरी मच गई। होटल पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए। फायरिंग के बाद में आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। आस-पास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया है। बताया गया कि डालू गुर्जर के पैर में छर्रा लगा है। वही पुष्कर गुर्जर के पेट में भी छर्रे लगने की बात सामने आई है। मामले की जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोदा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। इस संबंध में प्रार्थी पक्ष से रिपोर्ट ली गई है। गंभीर घायल पुष्कर गुर्जर को उदयपुर रैफर किया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि भीलवाड़ा जिले से एक डंपर परिवहन कर के चित्तौड़गढ़ जिले में एक डंपर आया था। आरोप है कि जिस ठेकेदार के बजरी का ठेका हुआ है उसके लोग इस डंपर का पीछा कर रहे थे। डंपर के चालक ने रात को हीरा होटल के सामने बजरी खाली कर दी और भाग गया था। इसी मामले में ठेकेदार के लोग मिली भगत का आरोप लगाए हुवे उलाहना देने के लिए मंगलवार को होटल पर पहुंचे थे। वहीं इनके किसी वाहन में बजरी भर कर ले जाने के प्रयास की बात भी सामने आई। इस दौरान इनके बीच से कोई बात हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते तीन-चार वाहनों में सवार होकर लोग होटल पर पहुंचे और फायरिंग कर दी। पुलिस गहनता से मामले के अनुसंधान में जुट गई। इधर, मामले की जानकारी मिली गुर्जर समाज से बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। इसमें पुलिस के सामने आरोपी के भागने का आरोप लगाते हुवे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। इतना ही नहीं कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।