27 जून को रानी कमलापति-जबलपुर नई वन्दे भारत का होगा इनॉग्रल रन
रानी कमलापति-जबलपुर के मध्य आगामी 28 जून से नियमित चलने वाली वंदे भारत में अग्रिम आरक्षण प्रारंभ
कोटा।(यशस्वी दुनियां) जबलपुर से वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर पमरे द्वारा सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके तहत इस बहुप्रतीक्षित, तीव्र गति से चलने वाली खूबसूरत तथा विश्व स्तरीय ट्रेन के संचालन से पमरे को नया आयाम मिलेगा और यात्रियों को जबलपुर से भोपाल पहुंचने में 4.30 घंटे की आरामदायक यात्रा करने का सुखद अनुभव मिलेगा। रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर से रानी कमलापति के बीच चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन का नंबर भी प्रदान कर दिया गया है जबलपुर से रानी कमलापति जाते समय इसका नंबर 20174 तथा वापसी में नंबर 20173 आवंटित किया गया है तथा इस ट्रेन नंबर पर अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी प्रारंभ हो गई है। पहले दिन अनेक यात्रियों द्वारा अग्रिम आरक्षण द्वारा अपनी सीट भी आरक्षित की गई है।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा ने बताया कि बुधवार 28 जून से वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच ट्रेन नंबर 20174 से प्रारंभ किया जाएगा जो कि जबलपुर से प्रातः 6:00 बजे चलकर नरसिंहपुर में सुबह 7:00 बजे, पिपरिया सुबह 8:00 बजे, इटारसी 9:00 बजे तथा नर्मदा पुरम (होशंगाबाद) 9:33 बजे से होकर रानी कमलापति स्टेशन पर प्रातः 10:35 बजे पहुंचेगी इसी तरह वापसी में भी 28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस नंबर 20173 रानी कमलापति स्टेशन से शाम 19:00 बजे चलकर नर्मदा पुरम में 19:53 बजे तथा इटारसी में रात 20:20 बजे पहुंचेगी. इटारसी से चलकर पिपरिया में 21:20 नरसिंहपुर में 22:20 बजे होकर जबलपुर में रात 23:35 बजे पहुंचेगी। सिर्फ इनॉग्रल रन 27 जून को इस ट्रेन मे चार नियमित ठहराव के साथ ही गाडरवारा एवं श्रीधाम स्टेशन पर भी अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन लगभग 330 किलोमीटर का सफर तय करने में साडे 4 घंटे का समय लेगी 8 कोचों से चलने वाली इस ट्रेन में एक कोच एग्जीकेटिव चेयर कार का भी रहेगा जिसमें की 52 सीटें यात्रियों के बैठने के लिए है जो कि 180 डिग्री से अपने स्थान पर घूम सकती हैं।ट्रेन के 8 कोचों में लगभग 560 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।