राजस्थान से दूसरी वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसे जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना करेंगे।लेकिन, इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन में शामिल है। यानी जयपुर समेत दूसरे राज्यों में दौड़ने वाली वंदे भारत में 16 कोच है लेकिन इस ट्रेन में 8 कोच ही होंगे।शुक्रवार को ये ट्रेन दोपहर 3.30 बजे वंदेभारत जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना होगी।इसके बाद 9 जून से ट्रेन रेगुलर चलेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन वंदे भारत जोधपुर मुख्य स्टेशन से रवाना होकर गुजरात के साबरमती पहुंचेगी।वहीं इसके किराया की बात की जाए तो ये भी तय हो चुका है, लेकिन यदि इस ट्रेन से कोई जोधपुर से पाली 72 किलोमीटर का सफर तय करेगा तो उसे 400 से 800 रुपए चुकाने होंगे।के तहत चेयर कार का किराया जोधपुर से पाली के लिए 425 और एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के लिए 815 रुपए देने होंगे।