दमोह
अपनी पहचान बदलकर लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर निकाह का दबाव बनाने का एक मामला सामने आया है l दमोह की लड़की जो बेंगलुरु में काम के सिलसिले में आई थी वह एक लड़के राजू के संपर्क में आए धीरे-धीरे दोनों में संपर्क बड़ा एवं एक दूसरे से प्रेम करने लगे l प्रेम के दौरान लड़के और लड़की में आपसी संबंध भी बन गए एवं लिव-इन में साथ रहने लगे l
साफ सफाई के दौरान असली डॉक्यूमेंट हाथ लगे
साथ रहने के दौरान घर की साफ सफाई में लड़की को राजू के असली डॉक्यूमेंट हाथ लगे जिसमें उसका नाम उमर फारूक मुस्लिम है और वह असम का रहने वाला है का यह पता चलने के बाद उमर फारूक ने लड़की को घर में कैद कर लिया एवं घर से बाहर फैक्ट्री में काम करने जाते समय साथ आता और साथ जाता साथ उसका क्रेडिट कार्ड छीन लिया, उसके खाते से सारे पैसे भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए
धर्मांतरण का दबाव बनाया एवं जादू टोना भी किया
अक्सर उमर फारूक नए-नए ताबीज बनवा कर लाता एवं गले में पहना था और कहता कि इससे हमारा प्यार बना रहेगा एवं तुम्हारी सलामती बनी रहेगी l दमोह आकर जब ताबीज को खोला तो उस पर अरबी में कुछ शब्द लिखे हुए थे जिसे जानकारों को बताए जाने पर जानकारों ने कहा कि यह जादू टोना के ताबीज हैं
चिकन खाने के लिए बनाए दबाव
लिव-इन में रहने के दौरान उमर फारूक अक्सर घर चिकन ले आया करता था जबकि हिंदू लड़की पूजा पाठी थी एवं मांसाहार से कोसों दूर थी परंतु फिर भी अपने प्यार का हवाला देकर जबरदस्ती उसे चिकन खाने पर मजबूर किया l लड़की को उमर फारूक पर कभी शक नहीं हुआ उसके साथ कई बार मंदिर जाता और सामान्य व्यवहार कर रहा था परंतु अपने दस्तावेज लड़की के हाथ में लगने के बाद उसका रूप बदल गया
ऑडियो मैसेज भेज कर वीडियो वायरल करने की धमकी
बोलने के बाद उमर फारूक ने जबरदस्ती लड़की के अश्लील फोटो वीडियो बनाने पास रखें lलड़की के जैसे तैसे दमोह आने के बाद लड़की को ऑडियो मैसेज भेज कर धमकी दे रहा है कि मैं तुझे बदनाम कर दूंगा तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा इस्लाम धर्म अपनाकर मेरे साथ निकाह कर ले l इस मैसेज के बाद लड़की ने पुलिस की मदद लेने की सोची l
फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी बाद लड़की 22 जून को दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह के पास पहुंची l धर्मांतरण की घटना गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के संज्ञान में आने के बाद उनके बयान आया तब से यह मामला राजनीतिक रंग ले रहा है गृहमंत्री ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार होने के कारण प्रियंका गांधी से इस मामले में लड़की की मदद करने की अपील की है सोर्स दैनिक भास्कर डिजिटल