Menu

मंदसौर पुलिस ने पकड़ा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा…(यशस्वी दुनिया)

2 years ago 0 2

मंदसौर वाय डी नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो व्यक्ति को अवैध रुप से सट्टा लिखते पायेदो गये ,जिनसे पुछताछ करते बताया कि Google chrome T ALLPAANEL website पर क्रिकेट की आईडी पर खुद सट्टा लगाना बताया सो तथा मोबाईल के माध्यम से आईपीएल का क्रिकेट सट्टा डायरी मे लिखना बताया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेधदूत नगर होटल के पास से पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1 ग्रे रंग का एमआई कंपनी का मोबाईल, 2 सफेद रंग के सैमसंग कम्पनी के की पैड मोबाईल, पैन तथा 2400 रुपये नगदी, सट्टा का हिसाब लिखी डायरी जिसमे 1,55,842 रुपये का हिसाब लिखा है जप्त कर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *