शामगढ़:- (यशस्वी दुनिया)आज बौद्ध विहार शांतिकुंज शामगढ़ पर अर्जुन दकड़िया के नेतृत्व में भीम आर्मी / आजाद समाज पार्टी की बैठक रखी गयी l
जिसमे मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी जिला प्रभारी गुफरान लाला, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मंगलेश सूर्यवंशी उपस्थित हुए, बैठक में भीम आर्मी सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा कार्यकारिणी का गठन किया गया, भीम आर्मी सुवासरा तहसील अध्यक्ष अर्जुन कलोशिया (वाल्मीकि), शामगढ़ तहसील अध्यक्ष राहुल सोलंकी, गरोठ तहसील अध्यक्ष सुरेश यादव, भानपुरा तहसील अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल को नियुक्त किया गया, तत्पश्चात सभी भीम आर्मी / आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ना साथ में सहभोज किया, इस अवसर पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए, आभार कैलाश जी आटेलिया ने माना ।।