सुवासरा विधानसभा 226 और भी हो गया रोचक अब होगा त्रिकोनीय मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का मुकाबला सुवासरा विधानसभा 226 से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी नें प्रिंस सूर्यवंशी ( जमुनिया ) वाले को अपना प्रत्याशी घोषित किया हे प्रिंस सूर्यवंशी लगातार सक्रिय रहते हे और दबे कुचलो लोगो की हमेशा आवाज उठाते हे ऐसे मे यहाँ पर अ.जा. का वोट बैंक भी भारी संख्या मे हे लेकिन अब सुवासरा विधानसभा और भी रोचक हो गई हे पिछले साल जिला पंचायत चुनाव मे भी प्रिंस सूर्यवंशी नें अच्छा पर्दशन किया था और तीसरे पायदान पर रहे थे अब सबकी नजरें इस युवा पर रहेगी