Menu

पुलिस चौकी भेंसोदामंडी ने किया चेन स्नेचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग का खुलासा , गिरोह के मुखिया गिरफतार

1 year ago 0 10

मंदसोर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा जिले मे गंभीर संपत्ति संबंधित अपराध करने वाले अपराधियो के विरुध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया है जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं प्रभारी SDOP सीतामउ निकीता सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भानुपरा निरी. अवनीश श्रीवास्तव एवं सायबर सेल प्रभारी निरी. जितेंद्र सिह सिसोदिया के नेतृत्व में चोकी प्रभारी भेंसोदामंडी उप निरी कपिल सोराष्टीय और उप निरीक्षक सुनील जाटव व टीम के द्वारा दिनांक 27.03.2023 को हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा किया गया।

विवरण – दिनांक 27.03.2023 को पुलिस चोकी भेंसोदामंडी पर फरियादिया किरण पति स्व. दिनेश जैन आयु 52 वर्ष निवासी ज्ञानविहार रोड, भेसोदा मंडी द्वारा अपने किराने की दुकान पर दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा किराने का सामान लेने का बहाना बनाकर उसके गले से चेन लुटने की रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 98/23 धारा 392,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी कर अज्ञात आरोपीगण की तलाश की गयी तथा सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, अपराध सदर के मुखिया गुल मिर्जा उर्फ पिंगु अली पिता मनावर अली जाति इरानी आयु 70 वर्ष ‍निवासी हुसैन टेकरी थाना जावरा शहर जिला रतलाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपराध में उपयोग की गयी ‍बिना नंबर की काले रंग की युनिकार्न मोटरसाइकल व लूटी गई सोने की चेन को आरोपी के कब्जे से हुसैन टेकरी से जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी गुल मिर्जा उर्फ पिंगु अली पिता मनावर अली द्वारा पुछताछ पर बताया गया कि उक्त्‍ लुट की घटना की योजना उसने अपने हुसेन टेकरी स्थित घर पर अपने साथीगण बाकर अली पिता अमजद अली निवासी बेवंडी थाणे महाराष्ट्र एवं नबी पिता गरीब हुसैन निवासी कोट नगर अकलूज सोलापुर महाराष्ट्र के साथ मिलकर बनाई थी । दिनांक 27.03.2023 को सोने की चेन की लूट करने के बाद दोनो फरार आरोपीगण, आरोपी गुल मिर्जा उर्फ अली पिता मनावर अली के घर गये तथा मोटर साइकल व सोने की चेन सुरक्षित रखने के लिये गुल मिर्जा को दी । तथा मामला शांत होने के बाद सोने के चेन को बेचकर रुपये बराबर-बराबर बाटने की योजना थीं परंतु उसके पूर्व ही आरोपी गुल मिर्जा को मय मोटर साइकल व सोने की चेन के गिरफ्तार कर लिया गया। गुल मिर्जा द्वारा दोनो फरार आरोपीगण को अपने घर रात्री में संश्रय दिया। जो आरोपी गुल मिर्जा के विरुद्ध अपराध धारा 120-बी,212 भादवि का ईजाफा किया गया।गिरफ्तार आरोपी – गुल मिर्जा उर्फ पिंगु अली पिता मनावर अली जाति इरानी आयु 70 वर्ष ‍निवासी हुसैन टेकरी थाना जावरा शहर जिला रतलामजप्त मश्रुका- 01. एक बिना नंबर की युनिकार्न मोटर साइकल (कीमत 70000/- रुपये)

02. सोने की चेन वजन करीब 15 ग्राम (कीमत 60000/- रुपये)फरार आरोपी– 01. बाकर अली पिता अमजद अली जाति ईरानी निवासी बेवंडी थाणे महाराष्ट्र

02. नबी पिता गरीब हुसैन निवासी कोट नगर अकलूज सोलापुर महाराष्ट्रपुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी भानपुरा, निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया साइबर सेल प्रभारी, उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , उनि सुनील कुमार जाटव, सऊनी डी एस डामोर प्रआर 639 आशीष बैरागी, प्रधान आर 588 गंगाचरण, आर 851 करणसिह , आर 622 राकेश नागदा एवं आर 467 मनीष बघेल साइबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *