महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा पशुपतिनाथ कॉरिडोर
उज्जैन में महाकाल लोक बनाया गया था महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के आगमन एवं यात्रियों संख्या को देखते हुए भगवान शिव के भारत के एकमात्र अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदसौर स्थित मंदिर परिसर पर पशुपतिनाथ कॉरिडोर बनाने की विधि संकल्पना पर काम शुरू हो गया है l
आज कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के साथ मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया एसपी अनुराग सजानिया एवं जनपद पंचायत सीईओ कुमार सत्यम के साथ पशुपतिनाथ मंदिर पर निरीक्षण किया l
विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति व जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त ने पशुपतिनाथ मंदिर कॉरिडोर का खाका तैयार करने के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी को एजेंसी तय की है। इसके लिए एजेंसी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर सर्वे कर डीपीआर तैयार करेगी।
इसके साथ ही पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित कैफेटरिया और अतिथि गृह भी अब प्रदेश के पर्यटन निगम को दिया जा रहा है, जो इसका रखरखाव करने के साथ वह इसे संचालित करेंगे। इसमें कैफेटरिया के पीछे शिवना के घाट पर पर्यटन निगम ने नौका विहार शुरु करने की बात भी कही है। इसके प्रस्ताव को भी शुक्रवार को पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में मंजूरी दी गई है तो वहीं पशुपतिनाथ लोक बनाने से लेकर अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करते निर्णय लिया है।