खरगोन उदवहन योजना के पिपरी तालाब से गुरुवार को पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। युवक मंगलवार से लापता था। बुधवार शाम को युवक के पिता की बाइक तालाब पर नजर आने के बाद से सर्चिंग की जा रही थी। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंशी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभय पाटीदार निवासी डालका के रूप में की गई है।
युवक बुधवार सुबह 11.30 बजे घर से पिता की बाइक लेकर निकला था। उसने पिता को कहा था कि वह नीट परीक्षा का परिणाम देखने जा रहा है। इसके बाद से घर नही लौटा। पुलिस को शिकायत के बाद युवक की तलाश शुरू की थी, जिसमे मोबाईल लोकेशन के आधार पर युवक बिस्टान नाका क्षेत्र के सीसीटीवी में भी नजर आया था। इसके बाद बाइक तालाब पर मिलने से गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की जिसके बाद गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे अभय का शव बरामद हुआ। बेटे का शव देख मोके पर मौजूद परिजनों के होश उड़ गए।