Menu

डोडा चूरा की तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे

1 year ago 0 0

मंदसौर(यशस्वी दुनिया)

थाना शहर कोतवाली पर पदस्थ उप निरीक्षक साजिद मंसुरी को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि कोई तस्कर भारी मात्रा मे दलौदा तरफ से ट्रक मे डोडाचुरा भरकर जोधपुर लेकर जाने वाला है सुचना विश्वसनीय होने से उनि साजिद मंसुरी द्वारा सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मय फोर्स के 10 नंबर नाका महु-नीमच हाईवे पर नाकाबंदी कर दलौदा तरफ से आए एक टाटा कंपनी का ट्राला आरजे 51 जीए 2143 को रोककर भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ प्लास्किट के 211 काले कट्टो में भरा हुआ 42 क्वींटल 70 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से पूछताछ करते उक्त डोडाचुरा भजनाराम विश्नोई तथा सम्पत राव विश्नोई निवासी-जोधपुर द्वारा मंगाया जाना बताया है जिन्हें भी प्रकरण में सह आरोपी बनाया जाकर अपराध क्रमाक 299/23 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से जप्तशुदा डोडाचुरा के स्रोत के संबंध मे सघन पूछताछ जारी है।

पुलिस ने

01. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के भरे प्लास्टीक के 211 कट्टे आर्टीकल ए-1 से आर्टीकल 211 तक कुल वजन 42 क्वींटल. 70 किलोग्राम किमती करीबन 85 लाख रुपये । 02. एक सेमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल जिसका मॉडल गेलेक्सी A03 किमती 20 हजार

03. एक नोकीया कम्पनी का की-पेड मोबाईल फोन काले रंग का किमती 2000 रुपये

04. एक टाटा कंपनी का 12 चक्के का ट्रक आरजे 51 जीए 2143 किमती 35 लाख रुपए जब्त किए

गिरफ्तारशुदा आरोपी

01. धनराज पिता हुक्मा राम सियाग जाति जाट उम्र 33 साल निवासी 183, सियागों का बास ग्राम बारांकला थाना पिपाड सिटी जिला जौधपुर (राजस्थान)

फरार आरोपी:-

01. भजनाराम पिता भाकरराम विश्नोई निवासी मवाद जौधपुर (राजस्थान)

02. सम्पतराव पिता शिवलाल विश्नोई निवासी शिवशक्तीनगर जौधपुर (राजस्थान)

03. एक अज्ञात आरोपी

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *