Menu

कोतवाली पुलिस द्वारा सनसनीखेज अंधे कत्ल का 24 घण्टे में किया पर्दाफाश

2 years ago 0 24

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानीया जिला मन्दसौर द्वारा अपराधियो की धरपकड़ के लिये लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली मन्दसौर श्री अमित सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पुलिस टीम को मिली सफलता ।

घटना का संक्षिप्त विवरण : थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर दिनांक 31.03.2023 को मामा भांजा की दरगाह पर अज्ञात मृतिका की सुचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना शहर कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं मामले कि गम्भिरता को देखते हुवे तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना प्रदान की गई एवं एफ.एस.एल युनिट. फिंगर प्रिंट युनिट एवं डाग स्क्वाड युनिट को मोके पर तलब कर अज्ञात मृतिका के शव एवं घटना स्थल के आस पास की गहनता से जांच की गई। मोके पर उपस्थित एफ.एस.एल युनिट द्वारा अज्ञात मृतिका की मृत्यु उसके सिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मारने से होना बताई गई एवं घटना का समय दिनांक 30.03.2023 के शाम 05.00 बजे से 07.00 बजे के बीच बताई गई एवं महीला सिर के पीछे और बाई और माथे पर, आंख के उपर चोटें आई थी। मौके पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय उपस्थित हुवे जिनके द्वारा वहां आस पास लोगों से पुछताछ की गई एवं संदेह के आधार पर उचित निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर मर्ग क्रमांक 22/2023 धारा 174 जाफो का कायम कर जांच मे लिया गया एवं जाच के दौरान अपराध क्रमांक 189/2023 धारा 302 भादवि का पंजीब्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल के आस पास रहने वाले लोगों, गोडाउन पर आने जाने वाले लोगों, मामा भांजा दरगाह के पास डेरा बना कर रहने वाले लोगों, भिक्षावृत्ती करने वाले लोगों से पूछताछ की गई। करीबन 50 लोगों से पुछताछ की गई। शहर मे कचरा बीनने वाले भक्षावृत्ती पर जिवन यापन करने वाले, वावा साधु बन कर घूमने वाले लोगों से महिला के संबंध मे और घटना के संबंध मे जानकारी ली गई। प्राप्त जानकारी मे एक दो बार उक्त महीला को देखा जाना ज्ञात हुआ पर नाम पता ज्ञात नहीं हुआ। बाद कोतवाली पुलिस द्वारा एफ.एस.एल युनिट के निर्देश एवं वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश प्राप्त कर सायबर सेल मन्दसौर एवं आस पास लगे हुए सी.सी.टी.वी कैमरे की फुटेज देख कर अज्ञातआरोपी की गहनता से तलाश की गई। सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर फुटेज मे दिख रहे एक व्यक्ति इकबाल पिता इशाक मोहम्मद उम्र 32 साल निवासी खानपुरा मन्दसौर को चिन्हीत किया गया जो की घटना के समय घटना स्थल पर दिखाई दे रहा था। उक्त व्यक्ति को कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल राउण्डअप किया गया। जिससे शुरूआत मे जब घटना के संबंध में पुछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से बताया गया की वह तीन दिनो से अपने घर के बाहर नही निकला है। फिर पुलिस द्वारा उक्त संदेही से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबुल किया एवं बताया की वह कचरा बीनने का काम करता है एवं स्मेक पीने का आदी है। कल दिनांक को शाम को करीब 05.00 से 06.00 बजे के बीच जब वह मामा भांजे कि दरगाह के पास कचरा बीनने गया था तो उसे वहां एक बुढी महीला दिखी थी। उस महीला के पास एक लोटा रखा हुआ था। जब मैंने वहां रखा लोटा उठाया तो उस महीला ने विरोध किया तो मैने गुस्से मे आकर वहां पड़ा हुआ पत्थर महीला के सीर में मार दिया जिससे वह महीला वही सिर के बल गिर गई और उसके सिर से खुन निकलने लगा। फिर मेने वह पत्थर वहीं पर उल्टा कर के रख दिया था। मैने उसे हिला डुला कर देखा तो तब तक मेरे मारने की वजह से उसकी मृत्यु हो चुकी थी तो मै डर के मारे वहां से भाग गया। उक्त आरोपी द्वारा घटना कबुल करने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं उक्त लोटा जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :ईकबाल पिता इशाक मोहम्मद उम्र 32 साल निवासी निलगर जमातखाने के पास खानपुरा मन्दसौर

जप्त मश्रुका-: आरोपी इकबाल द्वारा घटना में प्रयुक्त पत्थर एंव लोटा

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरी. अमित सोनी, उनि बापुसिह बामनिया, उनि जितेन्द्र सिंह चौहान, उनि मनोज गर्ग, उनि भारत भावर, सउनि होकम सिंह राणावत, प्रआर. 158 विनोद नामदेव, प्रआर.541 अमित मिश्रा (डी.एस.बी), प्रआर. 121 अर्जुन सिंह, आर. 236 भानुप्रताप सिह आर. 19 जितेन्द्र टॉक (डी.एस.बी) एवं थाने क्षेत्र की समस्त चीता पार्टी का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *