कोटा (यशस्वी दुनिया) लेवल क्रासिंग उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिये कोटा रेल मण्डल में मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार मीना के नेतृत्व में लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान मंडल की संरक्षा एवं इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा पूरे मण्डल के सभी समपार फाटकों पर जाकर उपयोगकर्ताओं को समपार पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं रेल नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रोड यूजर्स की गहन काउंसलिंग के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक मंचन के माध्यम से, लेवल क्रासिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से सम्बन्धित पम्फ्लेट्स का वितरण कर लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही है l एवम जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि रेल समपार फाटक बंद होने पर रुकिये, जबरदस्ती मत करिए। फाटक खुलने पर ही उसे सावधानी पूर्वक पार करिए। आती हुई ट्रेन के हॉर्न की आवाज पर ध्यान दीजिये, कोई ट्रेन तो नहीं आ रही, यह सुनिश्चित होने पर ही रेल समपार को पार करिये। आम जनता से अपील की है कि रेलवे समपार पार करते समय वहां लगे संकेतों पर ध्यान दें और जागरूकता अभियान के दौरान बताई गई सावधानियों को ध्यान में रखें। इसके साथ ही सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि वह सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर समपार फाटक पर संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में रेल प्रशासन की मदद करें।