Menu

कितना असरकारक होगा नगर परिषद का पॉलीथिन डिस्पोजल पर प्रतिबंध…(यशस्वी दुनिया)

1 year ago 0 2

🔴 संपादक यशस्वी दुनिया कैलाश विश्वकर्मा🔴

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर परिषद शामगढ़ द्वारा पॉलीथिन डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगाया गया है l प्रतिबंध लगाने के साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया कि नागरिक यदि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकते पकड़ गए तो ₹1000 के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है l

इसके पूर्व भी पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा हुआ है l परंतु नगर में पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग एवं क्रय विक्रय किया जा रहा है l नगर परिषद छोटे-मोटे व्यापारियों ठेलो दुकानदारों की चेकिंग कर पॉलीथिन प्रतिबंध अभियान चला सकती है l और इसमें आंशिक सफलता भी मिल सकती है l नगर परिषद एवं प्लास्टिक डिस्पोजल होलसेलर के बीच बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर परिषद सीएमओ संजय यादव एवं नगर अध्यक्ष कविता यादव द्वारा पॉलिथीन ,डिस्पोजल व्यापारियों को प्रतिबंध से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए l होलसेलर द्वारा अपनी समस्या बताई गई कि जो स्टॉक है उसे वापस करना पड़ेगा l जिसे करना बहुत मुश्किल है परंतु यदि वास्तव में पॉलिथीन प्रतिबंध को लागू करना है तो पॉलिथीन होलसेलर के यहां जाकर उसका विक्रय बंद करवाना होगा l इसके साथ ही पॉलीथिन डिस्पोजल के होलसेल व्यापारियों से पॉलिथीन निर्माताओं तक पहुंचा जाए एवं जिला तथा राज्य स्तर के अधिकारी उन पॉलिथीन निर्माताओं से निर्माण बंद करवाए l तब कहीं जाकर पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाना कारगर होगा l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *