Menu

झांड फुक के ईलाज से, महिला की गई जान

11 months ago 0 75

(सुनील शर्मा की खबर)

राणापुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते आरोपीया महिला तांत्रिक को किया गिरफ्तार
घटना दिनांक 03.01.2024 के सुबह 09.00 बजे मजीता पति प्रकाश डामोर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नागनवाट थाना काकनवानी की बच्चे नही होने के ईलाज के लिये झांड-फुंक ईलाज करने वाली महिला तांत्रिक निवासी ग्राम भुरीमाटी राणापुर के पास आये थे मृतिका मजिता के साथ आरोपीया के द्वारा झाड-फुक कर लोहे की साकल से मारपीट की गई, जिससे मृतिका की तबियत खराब होने से उसे जिला असपताल झाबुआ ले जाते समय रास्ते मे ढेकल घाट के पास उसकी मृत्यु हो गई, जिला अस्पताल झाबुआ में डाक्टरो के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मर्ग जांच से आरोपिया के विरुध्द थाना राणापुर अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 304 भादवि. का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन तत्काल थाना राणापुर पर जाकर प्रकरण की आरोपीया महिला तांत्रिक की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये*
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे महिला अधिकारी के द्वारा आरोपीया महिला तांत्रिक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया ।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *