शामगढ़(यशस्वी दुनिया) जीवन में कभी कभी व्यक्ति अपने जन्मदिन पर ऐसा काम कर जाते हैं जो हमेशा के लिए एक अमिट याद छोड़ जाते हैं l ऐसा ही कुछ हुआ है शामगढ़ में नगर परिषद अध्यक्षा कविता नरेंद्र यादव का जन्मदिन 13 अगस्त को है इस जन्मदिन के अवसर पर आज शनिवार को नगर में बजरंग टावर की अनुपम भेट दी l जिसकी आज स्थापना हुई आपको बता दें कि यह बजरंग टावर पूरी तरह नगर परिषद अध्यक्षा कविता नरेंद्र यादव द्वारा अपने स्वयं के खर्चे पर लगाया गया है लगभग 70 फीट ऊंचे टावर से प्रतिदिन हनुमान चालीसा का प्रसारण नगर की धर्म प्रेमी जनता के लिए किया जाएगा l
कुछ दिनों पहले गरोठ में भी इसी प्रकार का एक टावर लगाया गया था जिसके ऊपर से अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा हनुमान चालीसा का प्रसारण प्रतिदिन किया जा रहा है , इस टावर को लगने के बाद शामगढ़ में भी ऐसा ही टावर लगाए जाने की मांग नगर की जनता द्वारा की जा रही थी। नागरिकों की भावनाओं को समझते हुए नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा इस तोहफे को बनाने का निर्णय लिया गया lनगर परिषद अध्यक्षा के इस तोहफे की शामगढ़ में खूब सराहना की जा रही है l शनिवार को बजरंग टावर की स्थापना पूजा अर्चना के साथ की गई जिसमें नगर परिषद अध्यक्षा के साथ उपाध्यक्ष डाली राम गोपाल जोशी सभापति बंटी अश्क , अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण भाई गुजराती,राधेश्याम वेद महान,गोपाल जोशी,मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, समाजसेवक सोनू पुरसवानी,संजय भूटानी उपस्थित थे l