शामगढ़..(यशस्वी दुनिया)
आज 17 सितंबर को शामगढ़ में विश्वकर्मा पूजा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l सर्वप्रथम समाज ने एकत्रित होकर डिंपल चौराहे बालाजी ग्रेनाइट पर सहभोज के उपरांत नगर के प्रमुख मार्गो से भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज के स्त्री पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया l भगवान विश्वकर्मा की जगह-जगह आरती कर समाज जनों द्वारा प्रसाद भी वितरित की गई l
शोभायात्रा डिंपल चौराहा शामगढ़ से प्रारंभ होकर गरोठ रोड , मेंन रोड, सब्जी मंडी चौराहा, होकर शामगढ़ गांव पहुंची जहां पर अस्तर के मंदिर पर स्थापित भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई l आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर सर्व विश्वकर्मा समाज का सामूहिक सहभोज संपन्न हुआ l