Explore

Search

October 10, 2025 3:42 pm

हतुनिया की गौशाला तीन वर्षों से बंद, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, पंचायत को सौंपा ज्ञापन

सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग पर उठे सवाल, भूसा दान के बावजूद गौमाता दर-दर भटकने को मजबूर

हतुनिया/गरोठ | 25 जुलाई 2025 (राहुल धनगर)
मंदसौर जिले की गरोठ जनपद पंचायत अंतर्गत हतुनिया ग्राम की गौशाला पिछले तीन वर्षों से बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक इसका संचालन शुरू नहीं किया गया है। इससे नाराज़ ग्रामवासियों ने सरपंच और सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल गौशाला चालू करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से सवाल किया है कि जब गौशाला का निर्माण पूर्ण हो चुका है और ग्रामवासियों ने स्वयं 80 ट्रॉली भूसा गौमाता के लिए दान किया है, तो फिर इसे संचालन में लाने में इतनी देरी क्यों हो रही है?

"हतुनिया गौशाला संचालन विवाद"
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव को ज्ञापन दिया

💬 विधायक के वादों पर उठे सवाल

हतुनिया पंचायत सुवासरा विधानसभा में आती है, जहां के विधायक हरदीपसिंह डंग ने मंच से कई बार गौसेवा की बातें कही हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि “गौशाला सिर्फ मंचीय भाषणों तक सीमित है। यदि वास्तव में गौमाता के लिए संवेदनशीलता होती, तो यह गौशाला वर्षों पहले शुरू हो जाती।”


🗣️ प्रशासन का जवाब

गरोठ जनपद पंचायत के सीईओ प्रकाशचंद्र वर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि –

“मामला मेरे संज्ञान में आया है। शीघ्र ही गौशाला संचालन हेतु समिति गठित की जाएगी और इसे प्रारंभ किया जाएगा।”


ग्रामीणों की चिंता:

  • सड़कों और खेतों में बेसहारा घूम रही गौमाता
  • बारिश और गर्मी में हो रही परेशानी
  • स्थानीय प्रशासन की उदासीनता
  • ग्रामीणों की आस्था और सहयोग व्यर्थ जा रहा

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर