Menu

घटिया पुलिया निर्माण से मानपुरा के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

1 year ago 0 11

शामगढ़ (यशस्वी दुनियां) शामगढ़ के समीप ग्राम मानपुरा मुक्तिधाम रोड पर 2 वर्ष पूर्व बनी पुलिया ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रही है l घटिया निर्माण के कारण पिछले साल बारिश में इसकी मिट्टी बह गई थी तो ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आवागमन चालू किया इस साल भी शुरुआती बारिश में ही इस पुलिया से मिट्टी बह गई है lअब राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है मामला ग्राम पंचायत नारिया बुजुर्ग के मानपुरा ग्राम का है ये सड़क आज से 2 साल पहले बन चुकी है लेकीन ठेकेदार ने पुलिया का काम ऐसे किया है ना तो गिट्टी चुरी से इसमें सीसी बनाया ,इसके चलते पूरे ग्रामवासी खेतो मै जाने के लिए परेशान होते हैl बारिश के बहाव के कारण ये मिट्टी बहाकर चली जाती है ओर इसमें ना गाडी ,ट्रैक्टर ,मोटरसाइकल कुछ भी नहीं ले जा पा रहे है
ये सड़क मानपुरा से शमशान घाट तक जाती है l
इस मामले पर नारिया बुजुर्ग सरपंच हरि सिंह मीणा ने बताया कि यह पुलिया पूर्व सरपंच के कार्यकाल में बनी थी मेरे द्वारा पिछले वर्ष भी मिट्टी डाली गई जो बह गई थी l अभी बारिश हो रही है पानी रुकते से ही सोमवार से पहले रणजीत सिंह जी के यहां से बोल्डर का डम्फर ग्राम पंचायत द्वारा डाल दिया जाएगा ताकि लोगों की परेशानी समाप्त हो जाए lयह जानकारी प्रधान सिंह राजपूत ,विजय सिंह, जसवंत सिंह , तूफान सिंह , ईश्वर सिंह , नारायण सिंह ,कमल सिंह सिसोदिया , श्याम सिंह , मेहरबान सिंह , मानसिंह पटेल ग्राम मानपुरा के द्वारा दी गई l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *