Menu

कल नीमच आयेगे केन्द्रीय रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह, नीमच से निकाली जाएगी जनआशीर्वाद यात्रा

1 year ago 0 22

नीमच:- केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 4 सितंबर को उदयपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे नीमच आएंगे और अपरान्ह 3.45 बजे से दशहरा मैदान पर आमसभा एवं जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री इस दिन शाम 4.55 बजे नीमच से उदयपुर के लिये प्रस्थांन करेंगे। 4 सितंबर को नीमच से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। यह प्रदेश के कई जिलों में होती हुई भोपाल पहुंचेगी। इस यात्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी काफी उत्साहित है और इसकी तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। दशहरा मैदान में राजनाथ सिंह की सभा होगी। जबकि केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री नीमच के बस स्टैंड से एक रोड शो करते हुए दशहरा मैदान पहुंचेंगे। आमसभा स्थल और रोड शो के रूट की तैयारी को लेकर सांसद विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं को देखा

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *