आज मंदसौर में ऐतिहासिक तिरंगा रैली कोटवार संघ एवं पटवारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई रैली के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंचकर सरकार को सद्बुद्धि हेतु कोटवार संघ एवम् पटवारी साथियों द्वारा प्रार्थना की गई की हे पशुपतिनाथ जिले में अच्छी बारिश हो ताकि किसानों के चेहरे खिल उठे उसके बाद महाराणा बस स्टैंड पर पटवारी साथियों एवं कोटवार साथियों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम् प्रार्थना की जिससे कि शासन का ध्यान पटवारी एवं कोटवारों के वेतनमान विसंगति को दूर करने की तरफ लगे साथ ही बाइक रैली मंदसौर के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी चौराहे पर समापन हुआ जहा मंदसौर के विधायक श्री यशपाल जी सिसोदिया को ज्ञापन दिया विधायक जी ने सभी को आस्वस्थ किया है कि मैं राजस्व मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से चर्चा करके आपके वेतन संबंधी एवं अन्य मांगों का निराकरण करवाने का प्रयास करवाऊंगा